सतना- शरद पूर्णिमा को चित्रकूट स्नान व आस्था के प्रतीक के दर्शन करने जा रहे पत्रकार और एक शिक्षक जो बुरी तरह जख्मी हो गए है। सामने से आ रहे बड़े वाहन को देखकर शिक्षक द्वारा गाड़ी नियंत्रण खो दिया गया, और पीछे से आ रही बोलेरो से लोगो ने बदगरा घाटी में जा गिरी गाड़ी को ऊपर निकाला। सूत्रों के हवाले से पता लगा कि चोट ज्यादा आने से शिक्षक की हालत खराब है, और पत्रकार को हल्की चोटे आयी है। साथ ही गाड़ी की सामने के हिस्से का खड़पच्चा उड़ गया है, स्थानीय लोगो द्वारा पता किये जाने पर पत्रकार का नाम रामनरेश शर्मा, दैनिक प्रदेश वाच एवं शिक्षक का नाम अभय कुमार गौतम शिक्षक, सरस्वती शिशु विद्या पीठ सतना बताया गया है। जिसकी पुष्टि उद्घोष समय के प्रकाशक के प्रतिनिधि द्वारा की गई। प्राथमिक उपचार चित्रकूट के बाद इनकी आगे की रवानगी हुई है।
0 Comments