विज्ञापन समय में पत्रकारिता काफी चुनौती पूर्ण कार्य है क्योंकि राजधानी और जिला मुख्यालय में कार्यरत चुनिंदा अखबारों के पत्रकारों को ही उनके संस्थान से प्रतिमाह निश्चित वेतन का भुगतान किया जाता है बाकि अधिकांश पत्रकार विज्ञापन से मिलने वाले निश्चित कमीशन पर ही अपना गुजारा करते हैं, जिन पर्वो में पत्रकारों को सबसे ज्यादा विज्ञापन प्राप्त होते हैं उसमें 15 अगस्त और 26 जनवरी मुख्य है ऐसे में पत्रकार साथी इन्हीं दो अवसरों पर विज्ञापन लगाकर उनसे प्राप्त कमीशन से अपनी आजीविका चलाते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "उद्घोष समय" अपने संस्थान में कार्यरत पत्रकारों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए काफी कम कीमत पर विज्ञापन स्पेश लेकर आया है, पत्रकार राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "उद्घोष समय" स्पेश में अपनी इच्छानुसार पेज बुक कर उसमें अपनी इच्छानुसार विज्ञापन लगा सकते हैं। अब गांव-गांव में बन रहे साप्ताहिक नवदर्शन सांख्यसागर के पत्रकार, आप भी बन सकते हैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "उद्घोष समय" में एक पेज विज्ञापन स्पेश 5,000 रूपए में उपलब्ध है तो वहीं 3 पेज 12,500 रूपए, 5 पेज 15000 रूपए और 10 पेज सिर्फ 25000 रूपए में उपलब्ध है, अर्थात राष्ट्रीय "उद्घोष समय" में पत्रकार एक पेज का विज्ञापन लगाना चाहते हैं तो उन्हें 5,000 हजार रूपए देना पड़ेगा वहीं कोई पत्रकार साथी 25,000 पेज लेकर उसमें अपना विज्ञापन लगाना चाहे तो प्रति पेज 2500 रूपए के हिसाब से उसे 25000 रूपए का ही भुगतान करना होगा। राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "उद्घोष समय" में विज्ञापन स्पेश लेने के लिए मोबाइल नंबर 7987290705पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments