Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खनिज माफियाओ ने खोद डाली ऐतिहासिक धरोहर।


सतना :-  सोहावल स्थित प्राचीन धरोहर पचमठा में इन दिनों जोरो से उत्खनन जारी है यह जमीन वैसे तो मंदिर की है जो न सिर्फ एतिहासिक महत्व रखती है बल्कि गाँव की लाइफ लाइन है जहाँ पर बीड़ी श्रमिकी की घनी बस्ती है।


खदान से 200 मीटर पर सोहावल नदी है ऐसे में बीड़ी श्रमिको की बस्ती में डूब का संकट भी मंडराने लगा है समतल मैदान पर खनिज माफियाओ ने गहरी खाई खोद डाली है जिससे ग्रामीणों को भविष्य में बड़े हादसे की आसंका है


जिसके लिए प्रशासन को जिमेदार ठहरा रहे है। मौजूदा समय मे यहां विंध्या कॉन्स्ट्रिक्सन  दिन रात मुरुम का उत्खनन कर रही है ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि खनिज विभाग की मिली भगत से  उत्खनन का खेल खनिज माफिया खेल रहे है।


ग्रामीणों ने पूर्व में भी अवैध उत्खनन की शिकायत की थी लेकिन खनिज माफियाओ के डम्फर से उडती धूल के आगे खनिज विभाग व जिला प्रशासन ने आंखे बंद कर ली है। 


Post a Comment

0 Comments