सतना : शहर के सुप्रसिद्ध व्यापारी कश्यप मैरिज हाल के मालिक कमलेश गुप्ता जी के पुत्र आशीष गुप्ता का जन्मदिन पर जोरदार व सराहनीय योगदान देखने को मिला, आज सुबह जन्मदिन के अवसर पर साई मंदिर में पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात सेवा संकल्प में गरीबो में फल, भोजन इत्यादि वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्वयं कमलेश गुप्ता, चाचा ओम प्रकाश गुप्ता, पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के पदाधिकारियों में उदय गुप्ता (जिलाध्यक्ष, सीधी) शिव ओम गुप्ता (जिला संगठन मंत्री), प्रतिष्ठित पत्रकार अंकित शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) भी आशीष गुप्ता जी के जन्म दिन में देखने को मिले, बात करे आशीष गुप्ता की तो वो बेहद कम उम्र में जितने कुशल व्यवसाई है, उतनी ही पत्रकार जगत में अपने पैर जमाये हुए है, वर्तमान समय में आशीष गुप्ता नवदर्शन सांख्यसागर समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव है, इनसे बात करने पर पता हुआ कि पत्रकारिता इनकी जन सेवा का माध्यम है । इससे ये जरूरतमंद लोगों की मदद करते है।
0 Comments