सतना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय के अंदर घुसकर नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी के साथ भाजपा नेता ने अभद्रता और मारपीट की थी। उक्त आरोपी को पकडऩे में रामपुर बाघेलान पुलिस को सफलता मिली है। सूत्रों की मानें तो आरोपी जनपद सदस्य फरारी के दौरान चोरी छिपे चुनाव प्रचार कर रहा था। वह अभी जनपद सदस्य और सांसद प्रतिनिधि था। अगला लक्ष्य जिला पंचायत सदस्यी का चुनाव लडऩा था। लेकिन कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में चुनाव लडऩे का मैसेज वायरल करना आरोपी को मंहगा पड़ गए। सोमवार को रामपुर बाघेलान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागेन्द्र सिंह निवासी करमऊ अपने किसी परिचित का नाम गरीबी रेखा सूची (बीपीएल) में दर्ज कराना चाहता थे। संबंधित का आवेदन मिलने पर नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी ने पटवारी को आवेदन का परीक्षण करने के निर्देश दिए। पटवारी प्रतिवेदन के अनुसार संबंधित को 25 अंक मिले थे। जबकि बीपीएल के लिये 14 अंक तक को पात्रता है। बताया गया है कि संबंधित के पास 7 एकड़ के लगभग जमीन है, ट्रेक्टर व अन्य सुविधाएं हैं। लिहाजा नायब तहसीलदार ने उसे अपात्र मानते हुए बीपीएल का आवेदन खारिज कर दिया। इससे जनपद सदस्य नागेन्द्र सिंह नाराज हो गए। मंगलवार को जब नायब तहसीलदार कोर्ट की डायस में बैठ कर प्रकरणों की सुनवाई कर रहे थे तो नागेन्द्र सिंह वहां पहुंच गया। डायस पर आकर वह नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी के साथ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर कालर पकड़ कर मारने की कोशिश की। तब तक यहां मौजूद पटवारी व अन्य राजस्व अमला पहुंच कर उसे पकड़ कर बाहर ले आए।
पुलिस ने दर्ज था ये प्रकरण नायब तहसीलदार नागेन्द्र त्रिपाठी की सूचना पर रामपुर बाघेलान पुलिस ने 3 दिसंबर 2019 को नागेन्द्र सिंह निवासी करमऊ जनपद सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी नागेन्द्र के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1030 /2019 कायम करते हुए भादंसं की धारा 294, 323, 353, 332, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच जारी रखी हुई थी। कहते है कि भाजपा नेता इतना शातिर था कि पुलिस को दो माह तक छकाता रहा। अंतत: काफी मशक्कत के बाद रापुर बाघेलान पुलिस ने 3 फरवरी 2020 को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments