राज कुमार बजाज पुनः बनाए गए जिलाध्यक्ष, ओपी तीसरे को मिली संगठन मंत्री की जिम्मेवारी
सतना, (साहब सलाम न्यूज़)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सतना जिला इकाई टीम की घोषणा करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने राज कुमार बजाज को पुनः सतना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही इस नवीन कमेटी में राकेश गर्ग को मुख्य महासचिव, गजेन्द सिंह 'गज्जू' को महासचिव, ओ.पी. 'तीसरे' व अनिल कुमार सिंह को संगठन मंत्री, ओम प्रकाश सोनी 'गंगा', रत्नेश त्रिपाठी,
ओ. पी. तीसरे (संभागीय संगठन मंत्री)
राजकुमार बजाज (जिला अध्यक्ष सतना)
अमित पाठक, देवेन्द्र सत्यवानी व सुरेश कुमार तारवानी को उपाध्यक्ष, विजय वाधवानी को कोषाध्यक्ष, विक्रम चांदवानी को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेमलाल पंजवानी को मीडिया प्रभारी, डॉ. मनोज पाठक को सचिव, रंजीत सेनानी को प्रचार सचिव, महेश जसवानी, एजाज अली को सह सचिव, जीतेंद्र साबनानी को संयुक्त सचिव, मनोज सुखदानी को सह सचिव , राहुल हिन्दुजा, घनश्यामदास अच्छडा, कुलदीप द्विवेदी, शैलेन्द कुमार शर्मा, साहिल मनवानी व दिनेश पुरस्वानी को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जबकि ओम प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष मझगवां, रमेश चौरसिया अध्यक्ष मैहर, मुकेश श्रीवास्तव महासचिव, अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष एवं ध्रुव ताम्रकार उचेहरा अध्यक्ष नियुक्त किए गए। घोषित नवीन इकाई के सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती देने के साथ उसे पूरी तरह से सशक्त बनाने की दिशा में ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य और जिम्मेवारियों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गई है। जिला अध्यक्ष राज कुमार बजाज को निर्देशित किया गया है कि नवीन घोषित इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर प्रांतीय कार्यालय को इस आशय का प्रतिवेदन अतिशीघ्र प्रस्तुत करें।
0 Comments