Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भ्रष्टाचार की नाव पर बैठ कर ,रोजगार सहायक शा.राशि में धो रहे हाथ ..!

बी.पी.एल.धारी के नाम करोड़ों रुपए का मटेरियल सप्लायर का भुगतान, बीपीएल धारी मटेरियल सप्लायर के नाम पर मजदूरी भुगतान ,निर्माण कार्य के नाम पर मची लूट, ग्रामीणों ने कमिश्नर शहडोल व सीईओ बदरा से की शिकायत।



कोतमा- प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री लाख दावे किए हो लेकिन भ्रष्टाचार रोकने के सभी दावे आज खोखले नजर आ रहे हैं प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो भ्रष्टाचारियों की पहुंच पकड़ के आगे अधिकारी भी बौने नजर आते हैं अनूपपुर जनपद पंचायत मुख्यालय बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में सचिव ददन केवट,रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे एवं सरपंच रनिया बाई मठाधीश की तरह विराजमान होकर विकास कार्यों के शासकीय पैसे पर दीमक की तरह लगकर आज खोखला किया जा रहा है। मटेरियल सप्लाई के नाम पर गरीबी रेखा की सूची में आने वाले व्यक्ति अजय मिश्रा निवासी लतार बीपीएल क्र न.157/2013-14 के नाम से फर्जी जी एस टी न. बनवाकर करोड़ों रुपए का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा इनके खाते में किया गया। बस स्टैंड लतार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 18 फरवरी 2019 को 40 हजार 300 रूपए का कार्य करना बताया गया और उसी कार्य को पुनः रंग पोताई करके मरम्मत के लिए 9 हजार रूपए आहरण किया गया। आंगनबाड़ी भवन निर्माण शिव सागर टोला स्वीकृति राशि 5 लाख जिस पर 3 लाख 40 हजार रुपए आहरण कर आज दिनांक तक निर्माण कार्य शुरू तक नहीं किया गया। जिम्मेदार अधिकारी ने धृतराष्ट्र की तरह भ्रष्टाचार के चीरहरण को मौन प्राप्ति दे दी गई।


 विकास के नाम पर जमकर  हुआ गड़बड़ घोटाला-


जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर मुख्यालय बदरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे, सचिव ददन केवट एवं सरपंच रनिया बाई ने  मिलकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का करोड़ों की शासकीय राशि हेराफेरी करने का मामला सामने आया है सीसी सड़क निर्माण शिव कुमार सोनी के घर से कतहुरा कोल की घर की ओर 194 मीटर एवं अजय मिश्रा के घर से छोटेलाल कोल की घर की ओर 194 मीटर आदिवासी विकास विधायक मध्य पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत स्वीकृत हुआ था जिसमें 200 मीटर रोड बनाई गई एवं 200 मीटर का फर्जी मास्टर रोल भरकर,फर्जी वेंडर से मिलकर पूरी राशि आहरण कर ली गई एवं बिना रोड बने 200 मीटर का 8 लाख रुपए निकाल लिया गया। हनुमान मंदिर से गया केवट के घर की ओर 50 मीटर सीसी रोड जिसका निर्माण कार्य ही नहीं कराया गया एवं फर्जी बिल एवं मस्टरोल भरकर 1 लाख 51 हजार रूपए की राशि का आहरण कर लिया गया।जीतू लाल यादव के घर से पुरुषोत्तम कोल की घर की ओर पंच परमेश्वर अंतर्गत 184 मीटर सीसी रोड बिना निर्माण कराए ही 4 लाख 16 हजार रुपए की राशि अाहरण कर ली गई। इसी तरह से आरसीसी नाली निर्माण रामदयाल यादव के घर से बड़े तालाब की ओर 200 मीटर का राशि 3 लाख रुपए जिसे गुणवत्ता विहीन बनाकर निकाल लिया गया राम प्रसाद केवट के घर से जेठालाल के घर की ओर 200 मीटर की सी सी सड़क निर्माण के लिए 7 लाख 63 हजार रुपए स्वीकृत जिसमें 8 मीटर सड़क बनाकर 4 लाख 97 हजार 250 रूपए आधे अधूरे कार्य कर के निकाल लिए गए।बस स्टैंड से मोहन चौधरी के घर की ओर सी सी सड़क निर्माण कार्य 78 मीटर राशि 2 लाख रुपए डामर रोड के ऊपर पंचायत के रिकार्ड में बनाई गई जबकि आज भी डामर रोड ही बनी हुई है। वनवारी लाल चौधरी के घर से सेवालाल चौधरी के घर की ओर 502 मीटर स्वीकृत राशि 15 लाख रुपए दिनांक 03 जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ जिसमें जे सी बी मशीन से जमीन को बराबर कर कर फर्जी वेंडर मोहन दास चौधरी के द्वारा 6 लाख 99 हजार 300 रूपए आहरण कर लिया गया।


भ्रष्टाचार के इस खेल में कईयों ने लगाई डुबकी-


ग्राम वासियों द्वारा शहडोल कमिश्नर से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गांव में बिजली व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइटलगभग 25 एलईडी लाइट लगाया गया था एवं ₹500000 फर्जी वेंडर मोहनदास चौधरी के नाम पर निकाल लिया गया जबकि इक्का दुक्का खंभो में छोड़कर कहीं भी स्ट्रीट लाइट गांव के खंभों में नजर नहीं आती है। मोहनदास चौधरी जिसका नाम भी बीपीएल की सूची में है और उनकी पत्नी माया सिंह चौधरी जिला पंचायत अनूपपुर वार्ड नं 1 की सदस्य हैं और विधायक प्रतिनिधि होने का धौस भी दिखाकर शासकीय पैसे का जमकर बंदरबाट कर दुरूयोग कर रही है।


नल जल योजना के नाम पर  हेराफेरी -


नल जल योजना अंतर्गत बस स्टैंड रतार ने 1 जनवरी 2019 को 1 लाख रुपए का नया समाबार्सिबल पम्प लगाया गया था फिर पुनः उसी बोरवेल के लिए दूसरी मशीन 20 जून 2019 को उसी बोर में 1 लाख 10 हजार रुपए का नया मशीन क्रय करने के नाम पर फर्जी वेंडर का बिल लगाकर एक ही बोर में दो पम्प उनके द्वारा डाला गया जबकि ग्राम पंचायत लतार में पी एच ई अनूपपुर द्वारा 5 नग सबमर्सिबल पंप पूरा सेट लगाकर इस कार्य को किया गया था।


बाउंड्री वॉल निर्माण पर कई लाख रुपए का घोटाला-


ग्राम पंचायत लतार बाउंड्री वाल 9 दिसंबर 2016 को 41 मीटर की राशि 1लाख 15 हजार रूपए आहरण कर ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में निर्माण कार्य बताया गया जिसका टी एस एन नंबर 468/9.12.2016 है तथा उसी बाउंड्री वॉल के नाम पर 50 मीटर की राशि 2 लाख रुपए पुनः आहरण कर लिया गया एवं तीसरी बार उसी बाउंड्री वॉल के लिए दिनांक 6 दिसंबर 2019 को 80 मीटर राशि 14 लाख रुपए आहरण कर लिया गया।


कहना है -


ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर निश्चित ही सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी यदि कोई दोषी पाया जाता है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।


अरुण भरद्वाज
मुख्य कार्यपालन अधिकारी,मुख्यालय बदरा


Post a Comment

0 Comments