Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोटर में अवैध उत्खनन का परिवहन जोरों पर : नायब तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध


सतना। कोटर तहसील क्षेत्र के वृत्त विहरा सर्किल में पदस्थ नायब तहसीलदार नितिन झोड़ के सरंक्षण पर समूचे कोटर क्षेत्र में अवैध उत्खनन का परिवहन यहां के माफिया डंके की चोट पर कर रहे हैं। बताया जाता है कि कोटर तहसील कार्यालय के सामने से चौबीसों घंटे अवैध उत्खनन से लोड सैकड़ों ट्रक निकलते हैं। आरोप है कि नायब तहसीलदार नितिन झोड़ वृत्त विहरा की मिलीभगत से राजस्व को लंबी क्षति पहुंचाते हुए प्राकृतिक संपदा का बड़ी तेजी से दोहन किया जा रहा है। विहरा वृत्त तहसील क्षेत्र के रखौंदा पहाड़, कैमरी पहाड़ के लखनवाह ग्राम एवं चितगढ़ पहाड़ पर पूरी रात जेसीबी मशीन लगाकर ट्रकों से लेट्राइट व लाइम स्टोन का उत्खनन कर माफियाओं द्वारा उसे प्रिज्म व बिरला सीमेंट फैक्ट्री तक पहुंचाया जाता है। ग्राम पंचायत लखनवाह सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ित लोगों ने कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह से अवैध उत्खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। साथ ही, अवैध उत्खनन माफिया के खेल में लिप्त कोटर तहसील क्षेत्र विहरा वृत्त के नायब तहसीलदार नितिन झोड़ के खिलाफ जांच बैठाते हुए कड़ी कार्यवाही करने के साथ उन्हें कोटर तहसील क्षेत्र से हटाए जाए की भी गुजारिश की है।


Post a Comment

0 Comments