Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लॉलीपॉप का झुनझुना..!


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़ों को मिलने वाली 51हजार  की राशि कई महीनों बाद भी न मिल सकी,आखिर कौन जिम्मेदार मुख्यमंत्री या फिर अधिकारी..!


 


कोतमा-  मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त,निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिये आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित,निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 में मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के नाम से प्रारम्भ की गई।
कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेता जब प्रदेश  सत्ता से दूर थे तब विपक्ष में रहते हुए अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार को झूठे वादे व सपने दिखाने वाली  सरकार से नवाजा जाता था और यह भी कहा जाता था कि झूठे घोषणा व योजनाओं की यह सरकार है मुख्यमंत्री मामा अपने भांजे ,भांजी, बहनों को झूठे घोषणाएं करके प्रदेश की आम जनता को बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन जिन वादों के तहत प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बड़े-बड़े वादे लाली पाप देकर आम जनता को वादों का झुनझुना पकड़ाया आज वह जगजाहिर हो रहा है आम जनता अपने आप को ठगी महसूस कर रही है चाहे वह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की पूर्व  सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह जोड़ो को 25000 हजार रूपये दिया जाता था परंतु कांग्रेस पार्टी की प्रदेश वर्तमान सरकार व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाली 25 हजार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रूपये घोषणा तो कर दी लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने जो वादे किए थे बस वादे रहकर ही रह गए।विवाहित जोड़े का सामूहिक विवाह जिला पंचायतों में तो हो गया परंतु 51 हजार रुपए की राशि तो दूर फूटी कौड़ी भी विवाह जोड़ों के खातों में नहीं आई विवाहित जोड़े आज मुख्यमंत्री के छलावे से अपने आप को ठगी महसूस कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ढकोसला -


प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा अनूपपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में  28 विवाहित जोड़े एवं कोतमा जनपद पंचायत ब्लॉक में  30  विवाहित जोड़ों का दिनांक 18.9.2019 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ ,जिसमें जनपद पंचायत कोतमा ग्राम पंचायतों से 10 जोड़े , नगर पालिका बिजली से 1, जनपद पंचायत मुख्यालय बदरा से 6 जोड़ें, कोतमा एवं पसान नगर पालिका से 6 - 6  दूल्हे दुल्हन के जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी विवाहित जोड़ो को पैसा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि पाने के लिए जोड़े टकटकी लगाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का पैसा पाने के लिए आंखें बिछाए बैठे हैं पर पैसा अब तक खाते में ना आने से निराश भी दिखे विवाहित जोड़ों द्वारा कई बार पैसे पाने के लिए विधायक के कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं पर हर बार विधायक विवाह जोड़ों को आश्वासन पर आश्वासन देते हैं आप सब के खाते में पैसे जल्द आ जाएंगे लेकिन विधायक का वादा भी बस खोखला नजर आ रहा है वही विवाहित जोड़ों ने यह भी बताया कि कई बार जनपद एवं नगरपालिका के अधिकारी से मिलकर इस विषय पर चर्चा की और उनके द्वारा भी जल्द खाते में पैसे आने की बात कही जाती है लेकिन विवाहित जोड़ों ने कहा कि सब झूठे वादे तो कर देते हैं बड़ी - बड़ी घोषणाएं कर दी जाती हैं लेकिन जब पैसे देने की बात आती है तो दफ्तरों के चक्कर विवाहित जोड़ों से लगवाए जाते हैं यह अच्छी बात नहीं है।


 मुख्यमंत्री के वादे भी निकले झूठे


 नगरपालिका कोतमा अंतर्गत वार्ड क्रमांक वार्ड 7  निवासी पूजा चौधरी पिता रामाधार चौधरी ,नीतू सिंह पिता स्वर्गीय प्यारेलाल वार्ड नं 11 गोविंदा गांव सुनीता सिंह पिता बृजभान सिंह, कदम टोला आरती सोनकर पिता शिवलाल सोनकर,रेशमी बी पिता मोहम्मद हुसैन फिल्टर हाउस वार्ड क्रमांक 1, कु. मोना पिता अब्दुल गकूर निवासी जंगल चौकी कोतमा का विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 6 जोड़ों की शादी सामूहिक विवाह पर मंगलसूत्र पहना कर संपन्न हुई लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे अब तक नहीं पूरे हुए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से  51 हजार रूपये मिलने वाली राशि दूल्हा दुल्हन के खाते में अब तक न आ सकी।


कहना है -


जिले में 58 विवाहित जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या  विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह संपन्न हुआ था जिसमें 21 जोड़ों को पहले ही इसकी राशि प्रदान कर दी गई है और 37 जोड़ें की रुकी हुई राशि आ चुकी है वित्त विभाग द्वारा कुछ कारणों से पैसे रोक  दिए गए हैं जल्दी उन्हें भी शासन के भेजी गई राशि प्रदान कर दी जाएगी


राहुल सिंह 
सामाजिक न्याय,जनपद अनूपपुर


Post a Comment

0 Comments