Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रशासन की चली चाबुक हटाया गया अतिक्रमण

सतना : रामनगर


प्रशासन की चली चाबुक हटाया गया अतिक्रमण



रामनगर नगर परिषद द्वारा कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद भी मेन मार्केट के अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया तत्पश्चात आज दिनांक को शासकीय अमला एकत्रित होकर कुछ स्थानों पर हल्की कार्यवाही कर समझाइश देते हुए एक मौका और दिया गया जिसमें कहा गया कल तक आप सब अपनी गोमती व सामान को सुरक्षित हटा ले वरना हम कड़ी कार्यवाही करने में मजबूर  है l
 वहीं वार्ड नंबर 1 में कई सालों से एक प्लॉट में घर बनाकर कब्जा किया गया था जिसमें हाईकोर्ट के निर्देश पर आज भू मालिक को कब्जा दिलाया गया जिसमें मौजूद रहे नगर परिषद के सीएमओ घनश्याम मचार व इंजीनियर देव रत्नम सोनी व नायब तहसीलदार दीपक द्विवेदी व थाना प्रभारी दिलीप पूरी व उनके अन्य स्टाफ मौजूद रहे l
अतिक्रमण करने वाले छोटे छोटे दुकानदार हैं जिनकी दाल रोटी का जरिया है उनकी दुकानें l
दुकान हटाए जाने के कारण पूरा दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी व भय दिखा...


Post a Comment

0 Comments