Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजमणी पांडेय छोड़ रहे KP न्यूज़ यूट्यूब चैनल का दामन

डायरेक्टर के बेरुखी से इस्तीफ़ा तक पहुची बात



KP न्यूज़ यूट्यूब चैनल लगातार सतना जिले में सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाला यूट्यूब चैनल रहा, जिसका श्रेय पूर्णतया राजमणी पांडेय थे, लेकिन कुछ अनियमिताओं के चलते सूत्रों के हवाले तथा वेब चैनलों के माध्यम से पता लगा कि राजमणी विगत 1-2 दिन में ही इस्तीफा दे सकते हैं। 
सूत्रों से पता चली ये बात-  भारत के मीडिया विभाग में यूट्यूब व टेलीविजन में चलने वाले चैनलों का रजिस्ट्रेशन होता है, जिसका शासन द्वारा यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है, लेकिन KP न्यूज़ का ऐसा कोई भी रजिस्ट्रेशन नही है।



यूट्यूब व वेब के मापदंड - सूत्रीय जानकारों द्वारा यह भी कहा गया है कि कोई भी यूट्यूब चैनल बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी आई कार्ड नही बना सकता, उसको विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन होने के बाद संचनालाय की अनुशंसा पर ही कार्ड बना सकते हैं। अगर इसके विपरीत कोई ऐसा कृत्य करते पाया जाता है तो संबंधित फ्रॉड कंपनी के ऊपर मुकदमा किया जा सकता है, जो 420 की श्रेणी में आता है। साथ ही भारतीय पत्रकार अधिनियम के अंतर्गत गैर जमानती मुकदमा भी किये जाने का प्रावधान है। 



राजमणी पांडेय का यूट्यूब चैनल छोड़ने का उद्देश्य 
सूत्रों के हवाले से राजमणी पांडेय विगत दिनों पूर्व किसी विभागीय कवरेज में गए, वहाँ उनको अंदर जाने से रोक दिया गया साथ ही संबंधित अधिकारी द्वारा राजमणी पांडेय पर संदेहास्पद टिप्पड़ी की गई जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब के डायरेक्टर से दूरभाष द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई । डायरेक्टर द्वारा फोन नही उठाया गया, वही राजमणी के एक सहकर्मी का फोन डायरेक्टर द्वारा तुरंत रिसीव कर लिया गया। उसके तुरंत बाद ही राजमणी पांडेय इस्तीफा देने का फैसला लिया गया।


Post a Comment

0 Comments