फोन पर पति ने पत्नी को कहां तलाक तलाक तलाक...!
लगभग 8 वर्ष हो चुके विवाहित जीवन के ,5 वर्षी मासूम बच्ची की जीवन भविष्य को भी नहीं सोचा पत्नी को फोन में दे दिया ट्रिपल तलाक, आरोपित व्यक्ति हाफिज मोहम्मद रमजान के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध, कई वर्षों से पति कर रहा था मुस्लिम महिला के साथ प्रताड़ना
अनूपपुर/कोतमा - देश के प्रधानमंत्री मुस्लिम महिलाओं के साथ कई वर्षों से ट्रिपल तलाक जैसे अपराध से छुटकारा दिला कर न्याय मुस्लिम महिलाओं को मिल सके इसके लिए कड़े कानून ट्रिपल तलाक पर लाई केंद्र सरकार की मोदी ने अहम फैसले इस पर लिए गए यदि मुस्लिम महिलाओं को कोई शख्स एक समय में अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो वह गैरजमानती अपराध माना जाएगा और उसे तीन साल की सजा भी हो सकती है और इस कानून के बनते ही ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के चेहरे पर खुशी नजर आई वर्षों से पीड़ा झेल रही मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति मिलेगी ऐसा कानून केंद्र सरकार ने बनाया था लेकिन कड़े कानून बनाने के बाद भी आज हमारे मुस्लिम बहनों पर ट्रिपल तलाक जैसे अपराध रुक नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया के जमाने पर मोबाइल व्हाट्सएप ,फेसबुक मैसेंजर ,टि्वटर से दिया जा रहा है। कुछ हद तक कमी तो आई है लेकिन ट्रिपल तलाक जैसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे
जिला मुख्यालय अनूपपुर थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भालूमाडा़ क्षेत्र में एक मुस्लिम महिला के साथ ट्रिपल तलाक मामला प्रकाश में आया है भालूमाडा़ निवासी बदला हुआ नाम निशा उम्र 30 वर्ष की निकाह मुस्लिम रीति रिवाज विधि अनुसार दिनांक 12:04 2012 को हाफिज मोहम्मद रमजान मेडियारास खोली थाना चचाई निवासी के साथ हुई थी कुछ वर्षों तक पति हाफिज मोहम्मद रमजान द्वारा ठीक-ठाक से रखा गया उसके उपरांत लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार मारपीट अत्याचार करने लगा कुछ वर्ष उपरांत ही अपने इकलौती पुत्री रिदा रजविया उम्र 5 वर्ष व पत्नी अपसाना बी को उसके पिता के घर भालूमाडा़ में अचानक छोड़कर चले गए
पति ने फोन पर दिया ट्रिपल तलाक
हाफिज मोहम्मद रमजान निवासी चचाई थाना द्वारा दो-तीन दिन पहले ही फोन से अपनी बेटी व पत्नी अपसाना बी से बातें हुई थी था लेकिन अचानक हाफिज मोहम्मद रमजान ने अपने मोबाइल नंबर 7987241490 से अपने पत्नी के मोबाइल नंबर 8602566118 पर दिनाँक 09.02.2020 को समय 5 बजें फोन किया जाता है और अपनी 5 वर्षी पुत्री रिदा रजविया फोन पर बातचीत की जाती है इसी दौरान जब अपनी पत्नी से फोन पर बात करते करते ट्रिपल तलाक तीन बार तलाक तलाक तलाक देने की बात कही गई पत्नी के मोबाइल का स्पीकर चालू था इस वक्त पीड़िता के साथ उसकी मां व भाई साथ में घर में थे तीन बार तलाक तलाक तलाक देने की बात मोबाइल पर पीड़िता महिला की मां व भाई ने भी सुनी यह सब सुनकर पूरा परिवार हक्का पक्का हो गया और दुख का पहाड़ पलक झपकते ही ट्रिपल तलाक के रूप में टूट पड़ा
थाना पर मामला हुआ दर्ज-
फोन पर ट्रिपल तलाक से पीड़िता मुस्लिम महिला ने भालूमाडा़ थाने में जाकर 9 फरवरी 2020 को लिखित शिकायत करते हुए आप बीती घटना थाना प्रभारी राजनाथ आर्मो को सुनाई , थाना प्रभारी भालूमाडा़ पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को अवगत कराया तत्पश्चात भालूमाडा़ थाने पर पीड़िता महिला की शिकायत पर अपराध क्रमांक0057 धारा 4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित व्यक्ति हाफिज मोहम्मद रमजान निवासी चचाई की जल्द होगी गिरफ्तारी।
कहना - पीड़ित महिला को फोन पर पति द्वारा तीन बार तलाक तलाक तलाक ,तलाक देने की बात कही गई।पीड़िता मुस्लिम महिला की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। इसकी जानकारी रामनाथ अर्मो थाना प्रभारी,भालूमाडा़ द्वारा दी गई है
0 Comments