उद्घोष समय "राष्ट्रीय मासिक पत्रिका"
अपार्टमेंट जिसके विरुद्ध आश्रय शुल्क का मामला न्यायालय से फाइल ही गायब
सतना: नगर निगम सतना मे कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी कितने ईमानदार है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि भरहुत नगर स्थित पलाश अपार्टमेंट जिसके विरुद्ध आश्रय शुल्क का मामला न्यायालय में लगाया गया उसकी फाइल ही गायब हो गई अब नगर निगम किस आधार पर न्यायालय में अपना पक्ष रखेगा, जब मूल फाइल ही नहीं है। इस मूल फाइल को गायब करने में इंजीनियर लोगों का मुख्य हाथ है लेकिन कमिश्नर महोदय कुछ नहीं करेंगे और न्यायालय में मामला नगर निगम हार जाएगा। जिस प्रकार प्रेम नगर स्थित कमला नेहरू विद्यालय में नगर निगम ने अपने आधिपत्य मे लेते हुए गेट पर ताला लगाया था और अपने साइन बोर्ड भी लगाया था लेकिन विपक्षियों ने ताला तोड़ दिया और साइन बोर्ड पोत कर अपना नाम लिखवा दिया लेकिन नगर निगम f.i.r. तक नहीं करा सका। नगर निगम के अधिकारियों को जो पैसा नहीं देता है उसके दुकान और मकान, संपत्ति कर के नाम पर सील कर दिया जाता है और जो पैसा दे देता है उसकी फाइल गायब कर दी जाती है और उसके खिलाफ एवं ताला तोड़ने वाले के खिलाफ f.i.r. भी नहीं की जाती । ऐसे नगर निगम कमिश्नर जो आईएएस हैं उनको ध्यान देना चाहिए यदि इस पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो नगर निगम प्रशासन की बड़ी बेइज्जती मानी जावेगी । क्या नगर निगम प्रशासन और उसमें बैठे अतिक्रमण का कार्य देखने वाले केवल कमजोर लोगों पर ही अपना जोर चला सकते हैं ।
0 Comments