Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना भिटौली पुलिस द्वारा एक शातिर लकड़ी चोर गिरफ्तार, प्रतिबंधित लकड़ी, 01चार पहिया पिकअप व 01 मोबाइल फोन बरामद



पुलिस अधीक्षक महराजगंज महोदय के निर्देशन में लकड़ी चोरी तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.12.2024 को सुबह 03:40 बजे *पिपरा खादर चौराहे से अजय कुमार पुत्र हजारी प्रसाद नि0 ग्राम पिपरदेउरा वार्ड नं0-10 इन्द्रानगर थाना कोतवाली जनपद महराजगज* को गिरफ्तार किया गया। मौके से 08 अदद सागवन का बोटा व 01 अदद चार पहिया पिकअप वाहन नं0- UP56- T8229 व एक अदद मोबाइल फोन (लावा कम्पनी) का बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/2024 धारा 303 (2)317(2) BNS व 26 वन अधि0 पंजीकृत किया गया 

महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments