पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष गौरव सिंह, थाना घुघली, जनपद महराजगंज के निर्देशन के क्रम में चौकी प्रभारी घुघली उ0नि0 रमेशचन्द्र वरूण मय हमराह SI अमित रंजन सिंह, हे0का0 अभय कुमार, का0 रजत प्रजापति, का0 श्यामबहादुर गौड़ के द्वारा *रेलवे ढाला घुघली के पास से* 02 व्यक्तियो को 672 पाउच 8 PM, 24 बोतल रोयल स्टेज 34 बोतल,ओल्ड मंक,24
केन किंग फिशर बियर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त 01
अदद चार पहिया वाहन UP 57 BK 1587 वैलैनो ब्लू कलर को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे सीज कर । अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई
महराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
0 Comments