जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कार्य के प्रति लगातार अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है। बगीचा जनपद सीईओ और परियोजना प्रशासक महिला बाल विकास विभाग प्रमोद सिंग ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।
जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की सेवा समाप्त की गयी है, उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिलीचिन पैंकरा ग्राम पंचायत बम्बा। संगीता तिर्की, नन्हेसर सहायिका, असन्ता भगत सहायिका कुरडेग, मंजू भगत, झिक्की सहायिका, सरस्वती बाई सरबकोम्बो सहायिका शामिल हैं।
0 Comments