Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसडीएम कार्यालय के नए बाबू को नही मिला चार्ज ,

 पुराने बाबू को तहसीलदार द्वारा रिलीव किए जाने के बाद भी नया बाबू को चार्ज का इंतजार ,,
पत्थलगांव - बीते दिनों जशपुर के संवेदनशील कलेक्टर द्वारा एसडीएम ऑफिस में सालों से जमे बाबुओं के स्थानांतरण करने के बाद पत्थलगांव का सबसे विवादित बाबू जिसका ट्रांसफर यहां से दुलदुला कर दिया गया है लेकिन पत्थलगांव में कलेक्टर महोदय के आदेश की अवहेलना की जा रही है जबकि जनता कार्यालय में नए बाबू के आने से भारी प्रसन्न है ।
एक ओर जहां कई दिनों तक पत्थलगांव के बाबू को एसडीएम कार्यालय द्वारा रिलीव नही किया जा रहा तो पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराएं जाने पर तहसीलदार कार्यालय द्वारा उक्त बाबू को रिलीव कर दिया गया है 
किंतु उक्त स्थान पर सन्ना से भेजे गए बाबू को चार्ज नही दिया जा रहा है जिसमें षडयंत्र की बू आ रही है आखिर ऐसा क्या कारण है कि हफ्तों बाद भी नए बाबू को चार्ज नही मिल रहा है जिसके कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं साथ ही जनता का काम नही हो रहा है जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है कुल मिलाकर देखा जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाबू के जाने से यहां एसडीएम कार्यालय के कई मामलों का खुलासा हो सकता है शायद यही कारण है कि अधिकारी भी बाबू की सहायता करने में लगे हुए हैं ।

बाबू ले रहा कोर्ट की शरण -
जानकारी अनुसार पत्थलगांव के उक्त बाबू का जब भी ट्रांसफर किया जाता है तो इसके द्वारा हाईकोर्ट की शरण ली जाती है जो पहली बार नही हो रहा है जहां बाबू द्वारा स्टे का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक उसे सफलता नही मिल पाई है लोगों के अनुसार यही वजह है कि दूसरे बाबू को चार्ज न देकर कार्यालय द्वारा उसकी सहायता की जा रही है 
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह भी है की जिस बाबू को जनता यहां से हटाना चाहती है लेकिन वह बाबू कभी नेताओं के चक्कर काट रहा है तो कभी कोर्ट के अब देखना होगा कि कब एसडीएम कार्यालय द्वारा दूसरे बाबू को चार्ज दिया जाता है ।

इस मामले पर जब पत्रकारों ने फोन पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं किसे कहाँ बैठाउँ । 
कुल मिलाकर देखा जाए तो अधिकारी की बात ऐसी है कि वो कलेक्टर महोदय से भी बड़ी हैं

Post a Comment

0 Comments