Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वन विभाग व पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा बरामद अवैध लदी लकङी से भरी ट्रक

 

पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज  सोमेन्द्र मीना के निर्देशन मे व  अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर महोदया  आभा सिंह महराजगंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष  अभिषेक सिहं के नेतृत्व में जनपदीय नियंत्रण कक्ष (DCR) के माध्यम से दिनांक 28/29.12.2024 के मध्य रात्रि मे जरिये आरटी सेट मिले सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी परवाल उ0नि0 मनीष पटेल व अन्य पुलिस कर्मीयो द्वारा हरपुर से परतावल के तरफ जा रही लकड़ी लदी ट्रक UP 53 ET 8875 जो त्रिपाल से ढकी हुयी थी जिसे परतावल पनियरा मार्ग पर रोककर चेक किया गया तो अवैध लकड़ी लदी ट्रक चालक- बृजमोहन चौहान पुत्र गोरख चौहान निवासी प्रेमनगर पिपरा थाना कसया जनपद कुशीनगर व सहकर्मी संजय पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी सुहिला कैम्पियरगंज थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से वैध कागजात मांगने
पर नही दिखा सके की मौके पर उसी ट्रक का पीछा करते हुए वन विभाग परतावल के रेंजर विजय कुमार मौर्य मय
टीम के आये नियमानुसार वाहन व माल सहित चालक बृजमोहन उपरोक्त व सहकर्मी संजय पाण्डेय उपरोक्त के
विरुध्द रेंजर परतवाल द्वारा विधिक कार्यावाही की गई।



महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments