अलीगढ़ , क्षेत्र के कासगंज कुश्ती संघ के कुशल नेतृत्व में, पहलवानों के गुरु स्वर्गीय बाबूराम जी की स्मृति में उनके शिष्य पहलवानों के द्वारा हर वर्ष की भांति रखा गया इस वर्ष भी पांचवा विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन , कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने भी वरिष्ठ पहलवानों के साथ कुश्ती की प्रतियोगिता में हुए शामिल दिखाये अखाड़े में अपने अपने दाव , कार्यक्रम का शुभारंभ , मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय मीडिया के प्रभारी देश के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय योगेश द्विवेदी क्षेत्रीय प्रमुख अतिथि कबीर चौहान जी ,व देव प्रकाश लोधी जी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख रूप से , उत्तर प्रदेश केसरी बृजेश पहलवान जी ने की कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित कमेटी के गणमान्य संदीप राघव अश्वनी कुमार लोधी पुष्पेंद्र राजपूत , जितेंद्र यादव सुशील यादव , विक्की निर्भय कौशल किशोर कुशवाहा जीतू कुमार आदित्य गौतम वा कार्यक्रम की, प्रमुख रूप से अध्यक्षता कर रहे , बृजेश पहलवान के साथ हजारों की संख्या में कासगंज का कुश्ती प्रेमी आम जनमानस भी हुआ उपस्थित जिले और प्रदेश से आए हुए सभी पहलवानों ने दिखाएं अखाड़े में अपने-अपने दाव!
0 Comments