संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता
आज दिनांक 28/12/2024 को सुबह 8 बजे बरबसपुर में केबल वायर से भरी ट्रक वाहन क्रमांक MP.18.H 5309 NH 43 मुख्य मार्ग से सतना की ओर जा रहा था की रास्ते में टोल प्लाजा महाराजपुर से पहले बरबसपुर के हलफली नदी के पास ट्रक चालक ने ट्रक पर से अपना संतुलन खो दिया और पुल के किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक पलट गई । जिसमे ट्रक चालक और खलासी को चोटे आई ट्रक चालक के बेटे को गंभीर चोटे आई जिन्हे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागपुर लाया गया ।
0 Comments