श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की इकाई श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक एंड मैनेजमेंट की मेजबानी में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के तत्वाधान में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन नगरीय विकास राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रतिमा बागरी, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा कुलगुरू प्रो. राज कुमार आचार्य एवं डीन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रो. अतुल पाण्डेय के आतिथ्य में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे पश्चिम क्षेत्र से 100 से भी अधिक विश्विद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गोवा जैसे विभिन्न पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एवं श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक एंड मैनेजमेंट का ध्वज फहराया गया एवं शांति का संदेश देने के लिए गुब्बारे हवा में छोड़े गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथि स्वागत के पश्चात सभी विश्वविद्यालयों से मौजूद खिलाड़ियों ने अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा डॉ. रामभूषण मिश्रा ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं टीमों का स्वागत किया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा कुलगुरू प्रो. राज कुमार आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी जरूरी है। किसी भी तरह का खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास में कितनी अहम भूमिका रखता है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा डीन प्रो. अतुल पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल में मैनेजमेंट के गुर बताए। कार्यक्रम के अंत में श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री ने सभी मौजूद अतिथियों का एवं विभिन्न राज्यों से आई हुई टीमों का आभार व्यक्त किया।
पश्चिम क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के भव्य शुभारंभ में अतिथि के रूप में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरू प्रो. राज कुमार आचार्य जी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमती प्रतिमा बागरी, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा डीन प्रो. अतुल पाण्डेय, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. राम भूषण मिश्रा, रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, डीन फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा, डीन हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, डॉ. विजय पाण्डेय एवं प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।
0 Comments