सतना। गुरुवार। 26 दिसंबर। एकेएस विश्वविद्यालय के डॉ.सी.पी.सिंह और डॉ.लवली सिंह विषय पर सराहनीय कार्य किया है।
उनका लेखन स्कोपस अनुक्रमित शोध लेख में प्रकाशित हुआ है।डॉ.सी.पी.सिंह और डॉ.लवली सिंह ने दिनांक 24 दिसंबर 2024 को हाई पपरफॉर्मेंस पॉलिमर में एक और स्कोपस अनुक्रमित शोध लेख प्रकाशित किया है जिसका शीर्षक है “इलेक्ट्रोकेमिकल उपकरणों के लिए कार्बोक्जलेट सेलूलोज़-आधारित जेल पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट्स की संरचना और आयनिक चालकता पर अमोनियम आयोडाइड का प्रभाव” 1.8 के प्रभाव कारक के साथ है। उन्हें उनके सहकर्मियों ने उनके कार्य के लिए बधाई दी है।
0 Comments