श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की इकाई श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक एंड मैनेजमेंट की मेजबानी में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के तत्वाधान में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का होना सुनिश्चित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे पश्चिम क्षेत्र से 100 से भी अधिक विश्विद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों से महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर इस आयोजन में हिस्सा लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे होने जा रहा है। यह आयोजन दो भाग में पूर्ण होगा। प्रथम भाग में पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होना सुनिश्चित है जो कि 29 दिसंबर से शुरू होकर 01 जनवरी तक चलेगी एवं द्वितीय भाग में महिला वर्ग की प्रतियोगिता होना सुनिश्चित है जो कि 03 जनवरी से शुरू होकर 06 जनवरी तक चलेगी। पश्चिम क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति आदरणीय प्रो. राज कुमार आचार्य जी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति आदरणीय प्रो. राजीव त्रिपाठी जी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमती प्रतिमा बागरी जी मौजूद रहेंगी।
संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी ने बताया कि श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पूर्व में कई बार राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी सफलतापूर्वक कर चुका है। इस तरह के आयोजन सतना की पावन धरती पर होना निश्चित हमारे लिए सौभाग्य की बात है। संस्था के डायरेक्टर शाश्वत पुरी ने बताया कि इन आयोजन का कॉलेज प्रांगण में होना यहां के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कैसी होनी चाहिए उसकी जानकारी प्रदान करता है एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खुद को ले जाने की प्रेरणा देता है। टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कॉलेज का यह तीसरा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जिसे वो सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे एवं यह विश्वास दिलाया कि यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन होगा जिसे देखने के लिए उन्होंने समस्त सतना जिला वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। उक्त आयोजन की इस प्रेस वार्ता में श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, डीन फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा एवं डीन हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, डॉ.विजय पाण्डेय एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन से प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।
0 Comments