Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकेएस की डा.बिनीता सिंह को यंग विमेन साइंटिस्ट अवॉर्ड।


सतना। 29 दिसम्बर। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के अनुवांशिकी एवम् पौध प्रजनन विभाग की एसोसिएट प्रो.डा. विनीता सिंह को नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में यंग वुमेन साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। अर्वार्ड कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसन्धान के लिए प्रदान किया जाता है।अवार्ड कमिटी द्वारा डा. सिंह से यह पूछा गया कि आप प्लान्ट ब्रीडर है, आप देश के लोगो की सेवा कैसे करेगी ? इस प्रश्न के उत्तर में डा. सिंह ने बताया कि विभिन्न फसलों जैसे धान,मक्का,भिडीं, मूली,लोबिया फाबा बीन, राजमा आदि की रंगीन प्रथा अधिक खनिज पदार्थों से भरपूर किस्में विकसित करूंगी जिनकी उपज तो लुभावनी होगी ही, खाने पर लौह, जिन्क,आयरन,आयोडीन तथा विटमिन्स की मात्रा भी बढ़ेगी। डा.बिनीता सिंह को एकेएस वि.वि.परिवार के सदस्यों ने बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments