डॉ राकेश अग्रवाल बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित
सतना _ इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन सतना ब्रांच को चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में निरंतर प्रभावी एवं सकारात्मक कार्य करने हेतु हैदराबाद में आयोजित राष्ट्र स्तरीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में आई एम ए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड हेतु आई एम ए सतना ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ राकेश अग्रवाल को बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आई एम ए की राष्ट्र स्तरीय इस कॉन्फ्रेंस के अवॉर्ड समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन,पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल, जरनल सेक्रेटरी डॉ अनिल जे नायक ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉआर गुनाशेखरण एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाय सुब्बाराव की विशेष उपस्थिति एवं देश विदेश के लगभग 500 डॉक्टरों के बीच यह अवॉर्ड सतना आई एम ए से हैदराबाद पहुंचे डॉ राकेश अग्रवाल, डॉ इशिता अग्रवाल एवं आभा अग्रवाल ने ग्रहण किया।
आइ एम ए अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने पहली बार राष्ट्र स्तरीय अवॉर्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आई एम ए सतना सदैव सतना में डॉक्टर्स एवं समाज के मध्य बेहतर सामंजस्य एवं चिकित्सा सुविधा में सुधार हेतु निरंतर प्रभावी कार्य करता रहेगा एवं सतना का नाम सदैव देश में रोशन हो ऐसा प्रयास करेगा। आई एम ए सचिव आलोक खन्ना के सभी डॉक्टर्स को इस उपलब्धि पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतना में आई एम ए बेहतर कार्य हेतु कृत संकल्प है।
आई एम ए के पी आर ओ डॉ संकुल द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई एम ए के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल, सदैव सक्रिय सचिव डॉ अलोक खन्ना, सेंट्रल काउंसिल मेंबर डॉ आर के नेमा के मार्गदर्शन , पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कालरा,उपाध्यक्ष डॉ विपिन दुबे, डॉ सारिका कालरा, कोषाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता एवं सभी डॉक्टर्स की निरंतर कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप सतना आई एम ए सतना को देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी मिली है।
इस उपलब्धि पर डॉ जी पी सिंह, डॉ वाय एस परिहार, डॉ ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह,डॉ डी के तिवारी, डॉ आर के नेमा, डॉ राकेश जैन, डॉ राजेश जैन,डॉ एस पी गर्ग,डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ वी के गौतम, डॉ वी के गांधी, डॉ ललित गुप्ता, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ सुनील कारखुर, डॉ अरविंद सर्राफ ,डॉ अरुण नायक, डॉ प्रवीण चौधरी,डॉ एम एस श्रीवास्तव, डॉ मनोज शुक्ला,डॉ एम एस तोमर, डॉ परांजपे, डॉ आर एस त्रिपाठी, डॉ प्रमोद पाठक, डॉ एस पी तिवारी, डॉ संतोष जैन, डॉ ए ए सिद्दीकी,डॉ आर के गुप्ता, डॉ पी सी नोटवानी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ एच के बावा, डॉ एस सी खरे, डॉ विजय आरख,डॉ सुधा खरे, डॉ पी डी अग्रवाल, डॉ एस पी शर्मा, डॉ के एल नामदेव,डॉ बी एल पटेल, डॉ आशीष जैन, डॉ रामचंद्र त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह, डॉ उषा सोई, डॉ आलोक जैन , डॉ सुधा जैन, डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ आशीष जैन, डॉ नवीन कालरा, डॉ पी के पाठक, डॉ आनंद गुप्ता , डॉ संकल्प जैन, डॉ समिष गुप्ता, डॉ आशुतोष नेमा, डॉ प्रीति नेमा डॉ शंकुल द्विवेदी, डॉ अशोक अवधिया, डॉ सुनील अग्निहोत्री, डॉ एस के श्रीवास्तव,डॉ आर के तिवारी, डॉ विपिन दुबे, डॉ मनोज जगवानी, डॉ मुदित जैन, डॉ माणिक गुप्ता, डॉ विजेता राजपूत, डॉ संगीता जैन, डॉ सारिका कालरा, डॉ मीनाक्षी अग्रवाल,डॉ संजीव प्रजापति, डॉ सुनील कारखुर, डॉ चारूलता सोई, डॉ देवेश अग्रवाल, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ कार्तिकेय गुप्ता,डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ रिझवानी,डॉ लक्ष्मी मोहनानी, डॉ प्रभात सिंह, डॉ सी एम तिवारी,डॉ सुभम जैन, डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ एन पी तिवारी,डॉ क्षितिज गुप्ता , डॉ अभिनव चौरसिया सहित सभी डॉक्टर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की।
0 Comments