Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लकड़ी तस्करी में शामिल पिकअप वाहन

जिला ब्यूरो चीफ रूपनारायण सिंह अंबिकापुर 

सोमवार रात वन विभाग और पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम घाटबर्रा के केरीपारा से अवैध साल चिरान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा यहां सूचना मिलने के बाद तारा पुलिस उदयपुर पुलिस और वन हमले ने मिलकर की 

वाहन जप्त और तस्कर गिरफ्तार 

घेराबंदी के बाद पिकअप वाहन क्रमांक U ,P 64, BT,11,79, को सूरजपुर रोड पर दौड़कर ग्राम देव टिकरा में सुबह करीब 4:00 बजे पकड़ा गया हालांकि वहान चालक और तीन अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिससे पहले पुलिस थाने लाया गया और फिर वन अमले को सौंप दिया गया 

तलासी में बरामद सामान 

पकड़े गए व्यक्ति की बयान पर वन अमला ने केरीपारा घाटबर्रा स्थल रामेश्वर लकडा के घर पर छापा मारा और इस दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक C G 15 E D 7370 तीन आरा दो बसूला और दो नाग सील्ली बरामद की गई सभी सामग्री को वन चौकी लाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है 

इस कार्रवाई में उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर तारा पुलिस के प्रधान आरक्षक जग मंडल लकड़ा अमर सिंह देव निशा और वन विभाग के वनपाल चंद्रभान सिंह गिरीश बहादुर सिंह अशोक प्रताप सिंह शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments