जिला ब्यूरो चीफ रूपनारायण सिंह अंबिकापुर
सोमवार रात वन विभाग और पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम घाटबर्रा के केरीपारा से अवैध साल चिरान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा यहां सूचना मिलने के बाद तारा पुलिस उदयपुर पुलिस और वन हमले ने मिलकर की
वाहन जप्त और तस्कर गिरफ्तार
घेराबंदी के बाद पिकअप वाहन क्रमांक U ,P 64, BT,11,79, को सूरजपुर रोड पर दौड़कर ग्राम देव टिकरा में सुबह करीब 4:00 बजे पकड़ा गया हालांकि वहान चालक और तीन अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जिससे पहले पुलिस थाने लाया गया और फिर वन अमले को सौंप दिया गया
तलासी में बरामद सामान
पकड़े गए व्यक्ति की बयान पर वन अमला ने केरीपारा घाटबर्रा स्थल रामेश्वर लकडा के घर पर छापा मारा और इस दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक C G 15 E D 7370 तीन आरा दो बसूला और दो नाग सील्ली बरामद की गई सभी सामग्री को वन चौकी लाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है
इस कार्रवाई में उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर तारा पुलिस के प्रधान आरक्षक जग मंडल लकड़ा अमर सिंह देव निशा और वन विभाग के वनपाल चंद्रभान सिंह गिरीश बहादुर सिंह अशोक प्रताप सिंह शामिल रहे
0 Comments