Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग के छात्रों के पेपर हुए प्रकाशित।

श्री रामा कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल कॉर्डिनेटर डॉ. के.के. सेन के मार्गदर्शन में बी.टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के छात्रों द्वारा ए स्टडी ऑफ इमेज एंड ऑडियो केˈऑटिक्‌ मैप एंड मैथमेटिक्ल ट्रांसफॉर्म एंड मैथेमेटिक्स पर रिसर्च कार्य पूर्ण किया। इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल के द्वारा लगातार छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य समय समय पर आयोजित किए जाते हैं जैसे सोशल वर्क, कॉन्फ्रेंस, रिसर्च, इत्यादि। उक्त रिसर्च कार्य में छात्रों ने रिसर्च पेपर लिखना, रिव्यू पेपर पढ़ना, जैसे अनेकों कार्य सिखाए गए जिसमें 60 दिन की अवधि में उन्होंने यह रिसर्च कार्य पूरा किया। इस रिसर्च में छात्रों ने यह भी जाना कि कैसे किसी इमेज को बार बार शेयर करने में उसकी क्वालिटी गिर जाती है और उस क्वालिटी को वापस कैसे सुधारा जा सकता है। आई आई सी प्रेसिडेंट एवं टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री ने बताया कि शोध का कार्य इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं एमबीए में भी शुरू किया जा चुका है जिसे कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा जिसका फायदा छात्रों को मिलेगा। 
रिसर्च कार्य में बी.टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट से तृतीय सेमेस्टर के छात्र स्वप्निल गौतम, सुजल सेन, शिखा सिंह, प्रशांत, सौम्या विश्वकर्मा, दिव्यांश तिवारी, फैजान अली एवं नूरजहां आफरीन द्वारा पेपर प्रकाशित किया गया। 
इस कार्य में आई आई सी प्रेसिडेंट डॉ. अग्निवेश अग्निहोत्री, कन्वेनर शुभी खरे, स्टार्टअप एक्टिविटी कॉर्डिनेटर दीपेश निगम, डॉ. के के सेन एवं आई आई सी फैकल्टी मेंबर का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments