Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनूपपुर।पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का हुआ शुभारंभ।

अनूपपुर।पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का हुआ शुभारंभ।

(यशपाल जाट अनुपपुर की रिपोर्ट)

02 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स मिली हर दिन दो गांव जाकर करेगी 50 मरीजों का इलाज

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत जिले को 2 एमएमयू वाहन मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. परस्ते ने हरी झंडी दिखाकर यूनिट्स का शुभारंभ किया।
 मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा ने बताया कि अनूपपुर ब्लॉक एवं कोतमा ब्लॉक के लिय 01 तथा जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के लिए 01 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स मिल चुके हैं। इस तरह जिले में कुल 02 एमएमयू हो जाएंगी। यह पहल विशेष पिछड़े जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को सुधारने और स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांति लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स दुर्गम और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में पहुंचकर आमजन को ओपीडी,रोग निदान, उपचार और दवाइ‌यों जैसी आवश्यक स्वास्थ्य
सेवाएं प्रदान करेंगी। प्रत्येक यूनिट में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट एक माह में 24 दिन तक सेवाएं प्रदान करेगी और प्रतिदिन 2 गांवों में लगभग 50 मरीजों का इलाज करेगी। इन यूनिट्स को जीपीएस प्रणाली से लेस किया गया है जिससे उनकी निगरानी एवम संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी!
प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में प्रशिक्षित मानव संसाधन जिसमें एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर शामिल हैं जो सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्येक यूनिट में 14 प्रकार की जांच सुविधाएंए 65 प्रकार की आवश्यक दवाइयां और 29 प्रकार की स्वास्थ्य सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी।
लैस किया गया हैए जिससे उनकी निगरानी और संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी।
शुभारंभ के दौरान आर.एम.ओ. डॉ. जनक सारीवान, डॉं. एन.पी.माझी, डॉ. के.बी. प्राजापति, लेखापाल एम.के. दीक्षित, उपयंत्री सतीष शुक्ला, जिला लेखा प्रबंधक रामसेवक अहिरवार, भाईलाल पटेल, प्राचार्या रेनू सिंह, विवेक समदडिया,शान्तेश्वर तिवारी एवं अन्य सभी स्टाप उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments